Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश
हत्या के मामले में पूर्व विधायक के बेटे समेत पांच पर मुकदमा
बस्ती, उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में बजरंग दल के पूर्व संयोजक रमेश प्रताप सिंह के बेटे शक्ति सिंह की हत्या के मामले में पूर्व विधायक के बेटे समेत पांच के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि क्षेत्र के रानीपुर बेलाड़ी ग्राम निवासी अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने के आरोपी रहे बजरंग दल के पूर्व संयोजक रमेश प्रताप सिंह के बेटे शक्ति सिंह (35) का शव सरयू नदी के किनारे गुरुवार को बोरे में मिला था।
उन्होने बताया कि देर शाम मृतक के छोटे भाई विक्रम प्रताप सिंह ने पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय राना किंकर सिंह के बेटे नागेश सिंह सहित पांच के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।