सोनिया गांधी, राहुल , मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर किया नमन
नयी दिल्ली, कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए आज उनके समाधि स्थल वीर भूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
राहुल गांधी ने अपने पिता तथा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए कहा “पापा, आपके सपने, मेरे सपने, आपकी आकांक्षाएं, मेरी ज़िम्मेदारियां।आपकी यादें, आज और हमेशा, दिल में सदा।”
मल्लिकार्जुन खडगे ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा “21वीं सदी के आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायतीराज सशक्तिकरण के सूत्रधार, एवं शांति व सद्भाव के पुरोधा, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गाँधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।”
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन्हें याद करती हुई नमन किया और कहा “भारत को एक सुदृढ़ एवं सशक्त राष्ट्र बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा। देश में संचार क्रांति के जनक और शांति- सद्भाव के पुरोधा ‘भारत रत्न’ श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर कोटिश: नमन।अपनी क्रांतिकारी और दूरदर्शी नीतियों से आधुनिक भारत के निर्माण में आपका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। देश में संचार क्रांति के जनक और शांति- सद्भाव के पुरोधा पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर कोटिश: नमन।”