Breaking NewsMain Slidesबिज़नेस

सोना-चांदी की कीमत में आई गिरावट

इंदौर, सप्ताहांत सोना एवं चांदी में गिरावट दर्ज की गई। सप्ताहांत सोना 350 रुपये तथा चांदी 1500 रुपये घटकर बिकी।

कारोबार की शुरुआत में सोना 73950 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 73600 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 87000 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 85500 रुपये बिकी।

कामकाज में सोना ऊंचे में 73950 नीचे में 73500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 87200 तथा नीचे 85400 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 2503 डॉलर तथा चांदी 2885 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

Related Articles

Back to top button