Breaking NewsMain Slidesअंतर्राष्ट्रीय
सैन्य हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत
हवाना, क्यूबा के पूर्वी शहर सेंटियागो में गुरुवार को सेना का एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गयी।
सशस्त्र बलों मंत्रालय (मिनफर) ने यह जानकारी दी है।
मिरफर ने एक बयान में कहा कि यह दुर्घटना हवाना से लगभग 860 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित देश के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर के एक हवाईअड्डे पर हुई। इस हादसे में चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गयी।
बयान में कहा गया ‘इस समय रिवोल्यूशनरी सशस्त्र बलों की एक समिति दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।’