Breaking NewsMain Slidesमनोरंजन
सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा का ट्रेलर रिलीज
मुंबई, दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने अभिनेता सूर्या और बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की आने वाली फिल्म कंगुवा का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
फिल्म कंगुवा के ट्रेलर में सूर्या और बॉबी देओल की जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है।फिल्म कंगुवा के ट्रेलर में एक से बढ़कर एक जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिला है। इस फिल्म में सूर्या, पांच अलग-अलग भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
फिल्म कंगुवा का निर्देशन शिव ने किया है। फिल्म कंगुवा में दिशा पाटनी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 10 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।