Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

सुनील गावस्कर ने किये रामलला के दर्शन

अयोध्या,भारत के पूर्व कप्तान और टीवी कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने गुरुवार को यहां भव्य श्रीराम मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया।

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि सुनील गावस्कर ने आज श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे दिव्य और भव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन किया।

गावस्कर ने पत्नी मार्शलीन के साथ रामलला का दर्शन-पूजन करने के बाद मंदिर में जारी निर्माण कार्य का अवलोकन किया और मंदिर निर्माण के प्रसंगों पर व्यापक चर्चा की।गावस्कर ने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय से भी मुलाकात की।

गौरतलब है कि गावस्कर कानपुर में शुक्रवार से शुरु होने वाले भारत बांग्लादेश टेस्ट के सिलसिले में उत्तर प्रदेश आये हैं। कानपुर जाने से पहले उन्होने सपत्नी रामलला के दिव्य दर्शन कर खुद को आनंदित किया। गावस्कर की ससुराल भी कानपुर में है।

Related Articles

Back to top button