Breaking NewsMain Slidesमनोरंजन
सलमान खान का रोमांटिक गाना यू आर माइन रिलीज़
मुंबई, अभिनेता सलमान खान का रोमांटिक गाना यू आर माइन रिलीज़ हो गया है। सलमान खान अपने भांजे अयान अग्निहोत्री के साथ यू आर माइन नाम से एक म्यूजिक वीडियो लेकर आए हैं। इस गाने में सलमान ने अपनी आवाज दी है और अयान ने इसमें रैप किया है। गाने को विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है।
हैदर खान द्वारा निर्देशित इस गाने के बोल सलमान खान और संजीव चतुर्वेदी ने मिलकर लिखे हैं। अयान,सलमान खान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री और अतुल अग्निहोत्री के बेटे हैं।