Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ
सपा की एक और लिस्ट जारी
लखनऊ,समाजवादी पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 2 प्रत्याशियों का नाम है.
सपा ने रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल खरवार को टिकट दिया है, जबकि मिर्जापुर से प्रत्याशी बदलकर अब रमेश बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है.
इससे पहले सपा ने मिर्जापुर सीट से राजेंद्र बिंद को टिकट दिया था, लेकिन जब भदोही से बीजेपी सांसद रमेश बिंद ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की तो अखिलेश ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें मिर्जापुर से उतार दिया है. अब रमेश बिंद का मुकाबला एनडीए की सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल से होगा. इसके अलावा सपा ने सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज सीट से छोटेलाल खारवाल को टिकट दिया है.