सड़क हादसे में मासूम की मौत,दो घायल
ललितपुर, उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के बार क्षेत्र में शुक्रवार को बाईक की टक्कर से साईकिल सवार मासूम की मौत हो गयी जबकि उसकी दो बहने घायल हो गईं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम भैलौनी सूबा निवासी रामसेवक अपने खेत पर कार्य कर रहा था, वहां उसकी पुत्री आरुषि (10), तनु (4) व प्रज्ञा ढाई वर्ष अपनी मां अर्चना के साथ मौजूद थी, उसके पिता रामसेवक ने अपनी बड़ी पुत्री के साथ साइकिल से अपनी दोनों पुत्रियों को घर जाने को कहा, जब उसकी बड़ी पुत्री आरुषि साइकिल पर अपनी दोनों बहनों को साइकिल पर बैठा कर घर आ रही थी कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक चालक ने साइकिल में टक्कर मार दी व मौके से भाग गया।
बाईक की टक्कर से तीनों बहनें घायल हो गईं। बड़ी पुत्री आरूषि उठकर खेत पर पहुंची और उसने अपने माता-पिता को हुई दुर्घटना से अवगत कराया, जिससे माता-पिता दुर्घटना स्थल पर पहुंचे व घायल बच्चियों को स्थानीय लोगों व अपने परिजनों की मदद से उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बार ले गये। प्राथमिक उपचार के बाद छोटी बच्ची को जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।