Breaking NewsMain Slidesअंतर्राष्ट्रीय
सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत, 27 घायल
यांगून, मध्य म्यामांर के मांडले क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी और 27 अन्य लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय बचाव अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दुर्घटना मिकटीला कस्बे में स्थानीय समयानुसार तड़के करीब 04:20 बजे घटित हुयी।
हादसे के समय एक कार एक साइकिल से टकरा गयी और फिर कपड़ा फैक्ट्री के कर्मचारियों को ले जा रहे दूसरे वाहन से टक्कर मार दी।
मायोसेट थिट मायट पारामी बचाव संगठन के एक अधिकारी क्याव को को ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ से कहा, “साइकिल सवार महिला की मौत हो गई और दोनों वाहनों के कुल 27 लोग घायल हो गए।”