Main Slidesउत्तर प्रदेश

वैवाहिक कार्यक्रम में युवक की गोली मारकर हत्या

शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र में बुधवार रात वैवाहिक कार्यक्रम में हुए विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

हत्या का आरोप नगर पालिका अध्यक्ष के सगे भाई पर लगा है। मृतक भी नगर पालिका अध्यक्ष का साला था। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बृहस्पतिवार को बताया कि क्षेत्र के सुल्तानपुर दिबियापुर गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शकील खान के भाई कामिल भी कार्यक्रम में शामिल होने आए। निहाल असरफ से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान नगर पालिका के अध्यक्ष के भाई कामिल ने लाइसेंसी रायफल से निहाल असरफ (32) के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

अवस्थी ने बताया कि मृतक निहाल असरफ मुंबई से यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button