Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ

विधानभवन के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानभवन के बाहर एक व्यक्ति ने आत्मदाह का प्रयास किया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सहादतगंज क्षेत्र निवासी मुन्ना विश्वकर्मा ने सोमवार दोपहर विधानभवन के बाहर खुद को आग के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में आग को बुझा दिया और झुलसे युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

चिकित्सकाें के अनुसार युवक की हालत खतरे से बाहर है। युवक कमर के ऊपरी हिस्से में झुलसा है जिसका उपचार किया जा रहा है।

पुलिस उपायुक्त मध्य ने पत्रकारों को बताया कि विधानभवन के बाहर मुन्ना विश्वकर्मा नामक 40 वर्षीय व्यक्ति ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगायी है। वह 50 फीसदी झुलस गया है जिसका उपचार किया जा रहा है। उसने आग क्यों लगायी, यह जांच का विषय है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी।

उधर, विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि सहादतगंज पुलिस के उत्पीड़न से त्रस्त होकर पीड़ित ने आग लगायी है।

Related Articles

Back to top button