Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ
विजय बहादुर यादव सपा में हुए शामिल,अखिलेश ने दिलाई सदस्यता
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव की सपा में घर वापसी कराई. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और गोसाईंगंज के वार्ड 24 के सदस्य विजय बहादुर यादव फिर से एक बार समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। उनके साथ कई ग्राम प्रधानों ने भी सपा की सदस्यता ली
बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश कार्यालय में विजय बहादुर यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाई. विजय बहादुर यादव पिछले जिला पंचायत चुनाव के पहले भाजपा में शामिल हो गए थे. पहली बार लखनऊ में भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में विजय बहादुर यादव की अहम भूमिका थी.