Breaking NewsMain Slidesराज्य

‘लैला मजनू’ अभियान के तहत पुलिस ने की छापेमारी

अजमेर,  राजस्थान में अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को ‘लैला-मजनूं’ अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर छापामारी की।

अजमेर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्रकुमार विश्नोई के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित की अगुवाई में पुलिस के अलावा अतिरिक्त बल ने विभिन्न रेस्तरांओं सहित कई स्थलों पर दबिश देकर रेस्टोरेंट के अंदर बनी झोपड़ियों को भी टटोला। पुलिस ने वैशालीनगर क्षेत्र में बने पर्यटन केन्द्र ‘सेवन वन्डर्स’ से प्रेमी युगल को भी पकड़ा।

पुलिस दल ने रेस्टोरेंट एवं कैफे संचालन करने वालों को आगन्तुकों से आईडी और रेकार्ड एंट्री करने के निर्देश दिये। धरपकड़ की कार्रवाई जारी है, जो वैशालीनगर से नौसर पुष्कर घाटी तक चलाई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि थानाक्षेत्र में पिछले दिनों सामूहिक दुष्कर्म और ब्लैकमेल की घटना पर जन आक्रोश एवं अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी की सख्त हिदायत के चलते अजमेर पुलिस ने रेस्टोरेंट, कैफे , थड़ियों में संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए ‘लैला मजनूं’ अभियान शुरू किया है ।

Related Articles

Back to top button