Main Slidesभारत
राहुल गांधी ने लाल बहादुर शास्त्री को पुण्यतिथि पर किया नमन
राहुल गांधी ने लाल बहादुर शास्त्री को पुण्यतिथि पर किया नमन
नयी दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे से उन्होंने भारत के दो समर्पित वर्ग के सम्मान और न्याय की आवाज़ उठाई थी, जो हमें सदा प्रेरित करती रहेगी।”
कांग्रेस पार्टी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “हमें शांति के लिए भी उतनी ही तीव्रता से लड़ना चाहिए जितना हम युद्ध के खिलाफ लड़ते हैं। निष्ठा, क्षमता एवं सादगी की मिसाल, भारत के पू्र्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन।”