Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ
रायबरेली में भाई बहन की गंगा में डूबने से मौत
रायबरेली, उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के सरेनी इलाके में बुधवार सुबह गंगा नदी में डूब कर भाई बहन की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह रामनरेश पासी का पुत्र राज (10) और बेटी गुड़िया (13) रालपुर के समीप गंगा नदी के किनारे तरबूज तोड़ने गए थे। तरबूज तोड़ते तोड़ते वे दोनो नदी में फिसल गए और नदी के तल में पहुंच कर बहाव में बह गए। आसपास के लोगो ने दोनो को नदी में गिरते देखा तो तुरंत ही हड़कंप मच गया।
तत्काल ही पुलिस को सूचित किया गया साथ ही दोनो को तलाशने की भी कोशिश की गई लेकिन कोई सफलता नही मिली। इसी बीच गोताखोर भी आ गए और काफी मशक्कत के बाद पहले गुड़िया का शव बरामद हुआ फिर राज का शव मिला।