Breaking NewsMain Slidesमनोरंजन

रणबीर कपूर ने बेटी राहा के लिए सीखी मलयालम में लोरी

मुंबई, बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा के लिये मलयालम में लोरी सीखी है।

कपिल शर्मा के शो में आलिया ने बताया कि रणबीर और राहा के बीच बहुत करीबी रिश्ता है। दोनों का रिश्ता एक-दूसरे के लिए हमेशा के लिए एक जैसा है। उनके बीच दोस्ती है। वह राहा के साथ कुछ बेहतरीन पलों के साथ प्यारे पल बिताते हैं। जब रणबीर बेटी राहा से पूछते हैं, ‘क्या तुम अलमारी में रखे कपड़ों को छूना चाहती हो?’ राहा कहती है ‘हां’ और वे दोनों जाकर कपड़ों और शर्ट के साथ अपना पसंदीदा खेल खेलते हैं। रणबीर, राहा से कहते है, ‘देखो, यह मखमल है। यह साबर है। यह कपास है। आलिया ने कहा उनको साथ में देखना बहुत प्यारा और प्यारा लगता है।

शौ के दौरान आलिया ने कहा कि रणबीर ने तो राहा के लिए मलयालम में लोरी भी सीखी है। आलिया ने कहा, रणबीर अब ‘उन्नी वावा वो’ भी गाते हैं। यह एक लोरी है। हमारी नर्स राहा को तब से गाती आ रही है जब वह पैदा हुई थी। यह मलयालम में है। इसलिए जब राहा सोना चाहती है, तो वह कहती है, ‘मां, वावो, पापा, वावो,’ यह उसके सोने का इशारा है। अब रणबीर ने सीख ली है कि उन्नी वावा गाना कैसे गाना है।

Related Articles

Back to top button