Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ
यूपी में तीन आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले
लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को वाराणसी के पुलिस आयुक्त समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि कमिश्नर वाराणसी मुथा अशोक जैन को अपर महानिदेशक (एडीजी) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है। श्री जैन के स्थान पर एडीजी एंटी टेरर स्क्वाड (एटीएस) मोहित अग्रवाल को तैनात किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजनिंग) पीएसी मुख्यालय, लखनऊ नीलाब्जा चौधरी को उसी पद पर एटीएस में स्थानांतरित किया गया है।