Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ
यूपी ने एक दिन में 36.50 करोड़ पौधे रोप कर बनाया रिकार्ड
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत शनिवार को एक दिन में 36 करोड़ 50 लाख पौधरोपण का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी साझा कर वृक्षारोपण अभियान में शामिल लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की है।
श्री योगी ने एक्स पर पोस्ट किया ‘नए भारत’ के नए उत्तर प्रदेश’ में आज एक दिन में 36.50 करोड़ से अधिक पौधरोपण का लोक-कल्याणकारी संकल्प पूर्ण हो गया है। प्रकृति और धरती माता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता यह कीर्तिमान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ से अपार जन जुड़ाव को प्रदर्शित करता है।
उन्होने कहा “ वृक्षारोपण महाभियान में सहभागी सभी सम्मानित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और शासन-प्रशासन को हार्दिक बधाई एवं उनका अभिनंदन।”