मैनपुरी में बसपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
मैनपुरी, मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी डॉ अवनीश कुमार शाक्य ने अपना नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। करहल विधानसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने तेजप्रताप यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। बसपा प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक के रूप में पूर्व एमएलसी नवरत्न सिंह बौद्ध, पूर्व एमएलसी नौशाद अली, पूर्व मंत्री गोरेलाल जाटव, मंडल कोऑर्डिनेटर दीपक पेंटर मौजूद रहे।
इस अवसर पर अवनीश शाक्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी परिवारवादी पार्टी है। इस पार्टी से समाज का भला नहीं हो सकता। बसपा को सभी जातियों का सहयोग मिलेगा और सपा प्रत्याशी इस उपचुनाव में हारेगा। जनता समाजवादी पार्टी के शासन को पसंद नहीं करती। इनके शासन में हर जगह अराजकता का माहौल रहता है।