Main Slidesउत्तराखंड
मुख्यमंत्री धामी का निर्देश, फरवरी तक पूरा करें सैन्यधाम निर्माण का कार्य
मुख्यमंत्री धामी का निर्देश, फरवरी तक पूरा करें सैन्यधाम निर्माण का कार्य
देहरादून, उत्तराखंड के देहरादून के गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्य धाम के निर्माण कार्यों की प्रगति की रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड पेयजल निगम, रणवीर सिंह चौहान को निर्देश दिए कि फरवरी 2024 तक योजना को पूरा कर लिया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है। इस लिहाज से देहरादून के गुनियाल गांव में बन रहा सैन्यधाम उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश सैनिकों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण प्रदेश है। उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि योजना माह फरवरी-2024 तक पूर्ण कराया जाये, जिसके लिए आवश्यक धनराशि कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निगम को शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध करायी जाए।