Breaking NewsMain Slidesमनोरंजन
मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता में उम्र, लंबाई की शर्तों में ढील: निखिल आनंद
नयी दिल्ली, मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता के मानकों में ऐतिहासिक बदलाव करते हुये उम्र और लंबाई की शर्तों में ढील देने की बुधवार को यहां घोषणा की गयी।
भारत में मिस यूनिवर्स के आयोजन का स्वामित्व रखने वाले निखिल आनंद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुए कहा, “मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता में उम्र की सीमा हटा दी गयी है, ताकि इसके कारण किसी महिला को इससे वंचित न होना पड़े।”
उन्होंने कहा कि लंबाई की शर्त भी हटायी जा रही है।
इस अवसर पर मिस यूनीवर्स की उपाध्यक्ष मारियो बुराको ने कहा, “मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता मंच देशों को आपस में जोड़ता और गहरे संबंध स्थापित करता है।”
उल्लेखनीय है कि मिस यूनीवर्स इस बार लम्बे अंतराल के बाद भारत की मेजबानी में होने जा रहा है।