Breaking NewsMain Slidesभारत

महाराष्ट्र में एकल चरण में 20 नवम्बर, झारखंड में 13 और 20 नवम्बर को होंगे चुनाव

नयी दिल्ली, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एकल चरण में 20 नवम्बर को और झारखंड में दो चरणों में 13 तथा 20 नवम्बर को कराये जायेंगे जबकि दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवम्बर को होगी और दोनों राज्यों में चुनाव प्रकिया 25 नवंबर को संपन्न होगी।

देश के 15 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड संसदीय सीट पर उपचुनाव 13 नवम्बर को होगा। महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट और उत्तराखंड की केदानाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवम्बर को होगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मतदाताओं विशेष रूप से शहरी मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की पुरजोर अपील की। उनके साथ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधु भी थे। इसी के साथ इन दोनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है।

श्री कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी की जायेगी और नामांकन 29 अक्टूबर तक दायर किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी और नाम चार नवम्बर तक वापस लिये जा सकेंगे। राज्य में एक चरण में चुनाव 20 नवम्बर को होगा। राज्य में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 9.63 करोड़ है, जिनमें 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला मतदाता हैं। राज्य में 20-29 आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या 1.85 करोड़ है। वहां इस बार 20.93 लाख मतदाता पहली बार वोट डाल सकेंगेे।

राज्य में उभयलिंगी मतदाताओं की संख्या 6031 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 6.36 लाख हैं। 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 12.43 लाख है जिनमें 47776 मतदाता शतायु हैं।

श्री कुमार ने बताया कि आयोग ने महाराष्ट्र में 52789 स्थानों पर कुल 100186 मतदान केन्द्र बनाये है जिनमेें 42604 मतदान केन्द्र शहरी इलाकों में हैं।
झारखंड विधानसभा की 81 में से 43 सीटों के लिए पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की जायेगी और नामांकन पत्र 25 अक्टूबर तक दायर किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी जबकि नाम 30 अक्टूबर तक वापस लिये जा सकेंगे। चुनाव 13 नवम्बर को होगा।

राज्य में दूसरे चरण के चुनाव में 38 सीटों के लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी की जायेगी और नामांकन पत्र 29 अक्टूबर तक दायर किये जायेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी जबकि नाम चार नवम्बर तक वापस लिये जा सकेंगे। इस चरण में 20 नवम्बर को मत डाले जायेंगे। दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवम्बर को होगी।

झारखंड में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2.60 करोड़ से अधिक है जिनमें करीब 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। इनमें 11.84 लाख मतदाता 18 से 20 आयुवर्ग के तथा करीब 1.14 लाख 85 वर्ष से अधिक के हैं। उभयलिंगी मतदाताओं की संख्या 444 तथा 3.60 लाख मतदाता दिव्यांग हैं। झारखंड में 29563 मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। महाराष्ट्र की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को और झारखंड विधानसभा का कार्यकाल एक जनवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है।
श्री कुमार ने कहा कि 15 राज्यों की 48 विधानसभा और दो राज्यों में लोकसभा की दो सीटों के उपचुनाव भी इन विधानसभा चुनाव के साथ संपन्न कराये जायेंगे। केरल की वायनाड संसदीय सीट और 47 विधानसभा सीटों के उपचुनाव 13 नवम्बर को झारखंड विधानसभा के पहले चरण के साथ ही 13 नवम्बर को कराये जायेंगे।

इसके अलावा महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट और एक अन्य विधानसभा सीट का उपचुनाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ 20 नवम्बर को कराया जायेगा।
श्री कुमार ने हाल में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर मेंं संपन्न चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं की भागीदारी मेें कमी पर खेद जताते हुए अपील की कि सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा, “चुनाव ऐसा पर्व है जिसमें सभी मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक, वांछनीय एवं प्रार्थनीय है।”

उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में खासकर मुंबई महानगर क्षेत्र में आने वाली सीटों पर मतदान के स्तर में कमी का विशेष रूप से जिक्र किया और कहा कि विधानसभा चुनाव में आयोग वहां विशेष अभियान चलायेगा ताकि वहां शहरी मतदाता मतदान में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में वोट देने का अपना दायित्व पूरा करने के घर से बाहर निकलें।

Related Articles

Back to top button