Breaking NewsMain Slides
महबूब अली के बयान पर अखिलेश दें सफाई: भाजपा
देवरिया,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव से सपा विधायक महबूब अली के बयान सफाई देने की मांग की है।
भाजपा प्रवक्ता एस एन सिंह ने सोमवार को कहा कि महबूब अली ने बिजनौर में हो रही “संविधान सम्मान” सभा में बेहद भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान दिया है। विधायक अली अपने समाज की जनसंख्या बढ़ाकर किसको डराने की बात कर रहे हैं और किसको भय दिखाने की बात कर रहे हैं। इस पर सपा मुखिया अखिलेश यादव को समाज, प्रदेश और देश की जनता के सामने आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए कि इसमें उनका और पार्टी का स्टैंड क्या है।