Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश
मनचले से परेशान पॉलीटेक्निक की छात्रा ने की आत्महत्या
संभल, उत्तर प्रदेश में संभल जिले के गुन्नौर क्षेत्र में एक लड़के द्वारा लगातार तंग किए जाने से परेशान होकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली।
थाना व कस्बा गुन्नौर के अंतर्गत की निवासी अनामिका श्रीवास्तव(18)जिला बदायूं में पॉलिटेक्निक की छात्रा थी। अनामिका स्कूल में अवकाश होने के कारण अपने घर पर आई थी। रविवार को सुबह के समय उसका शव घर के एक कमरे में फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों ने दोपहर बाद पुलिस को एक तहरीर देकर एक लड़के पर मृतका को तंग किये जाने का आरोप लगाया है। मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। तहरीर के आरोप के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।