Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश
मछली शहर से सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज ने किया नामांकन
जौनपुर , उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछली शहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार प्रिया सरोज ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पहुँच कर अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी सह मुख्य विकास अधिकारी साइ तेजा सीलम के समक्ष दाखिल किया।
नामांकन के दौरान उनके पिता पूर्व सांसद तूफानी सरोज व जिलाध्यक्ष राकेश यादव भी उनके साथ मौजूद रहे।
नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रिया ने कहा “ मैं एक महिला हूँ और महिलाओं की आवाज बनूँगी। प्रधानमंत्री मोदी महिलाओ की हक की सिर्फ बात करते है लेकिन करते कुछ नही है।महिलाओ की समस्याओं को संसद तक में उठाउंगी।अगर वहां भी न सुनी गई तो मैं खुद सुप्रीमकोर्ट की वकील हूँ वहां तक उनकी बात उठाउंगी।”