Breaking NewsMain Slidesबिज़नेस

ब्याज दर में कटौती की उम्मीद लगाए निवेशक निराश, गिरा बाजार

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से ब्याज दर में कटौती किये जाने की उम्मीद लगाए निवेशकों को आज लगातार दसवीं बार निराशा हाथ लगने का असर शेयर बाजार में बिकवाली के रूप में दिखा।

आरबीआई ने बुधवार को मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के बाद चालू वित्त वर्ष की चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा में महंगाई पर कड़ी नजर रखते हुये लगातार 10वीं बार नीतिगत दरों को यथावत रखने का फैसला किया है, जिससे ब्याज दरों में कमी की उम्मीद लगाये आम लोगों को निराशा हाथ लगी है। मई 2022 से 250 आधार अंकों तक लगातार छह बार दर वृद्धि के बाद अप्रैल 2023 में दर वृद्धि चक्र को रोक दिया गया था और यह अभी भी इसी स्तर पर है।

रिजर्व बैंक के इस रुख से निराश निवेशकों की ऊर्जा, एफएमसीजी और तेल एवं गैस समेत चार समूहों में हुई बिकवाली से बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 167.71 अंक की गिरावट लेकर 81,467.10 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 31.20 अंक फिसलकर 24,981.95 अंक पर बंद हुआ। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त लिवाली हुई, जिससे बाजार को समर्थन मिला। इस दौरान मिडकैप 1.06 प्रतिशत की छलांग लगाकर 48,401.37 अंक और स्मॉलकैप 1.21 प्रतिशत उछलकर 56,110.68 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4050 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2705 में लिवाली जबकि 1248 में बिकवाली हुई वहीं 97 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 31 कंपनियों में तेजी जबकि अन्य 19 में गिरावट रही।

बीएसई के चार समूह बिकवाली के दबाव में रहे जबकि अन्य में तेजी रही। इससे ऊर्जा 0.78, एफएमसीजी 1.31, धातु 0.08 और तेल एवं गैस समूह के शेयर0.64 प्रतिशत टूट गए वहीं सीडी 1.09, हेल्थकेयर 1.68, इंडस्ट्रियल्स 0.96, आईटी 0.71, ऑटो 0.84, कैपिटल गुड्स 0.72, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.67, पावर 1.18, रियल्टी 2.21, टेक 0.61 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.51 प्रतिशत मजबूत रहे।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.55, जर्मनी का डैक्स 0.16 और जापान का निक्केई 0.87 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग 1.38 और चीन के शंघाई में 6.62 प्रतिशत की गिरावट रही।

Related Articles

Back to top button