Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश
बुआ ने दो मासूम भतीजों को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट…
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के मेजा क्षेत्र में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने अपने दो मासूम भतीजो की पीट पीट कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के हरगढ़ निवासी संजय के दो मासूम बेटे लकी (5) और अवि (3) घर मे सो रहे रहे थे। संजय की बहिन पार्वती ने मंगलवार देर रात दोनों बच्चों को लकड़ी के पटरे से पीट पीट कर घायल कर दिया। परिजन दोनों को अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पार्वती ससुराल में नही रहती है और अपने भाई के घर पर ही रहती है।