Breaking NewsMain Slidesराज्य

बिहार में सात चरण में होगा लोकसभा चुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू

पटना, चुनाव आयोग ने बिहार की चालीस लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 19 अप्रैल से 01 जून तक सात चरणों में कराने की आज घोषणा की और इसके साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।

चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में प्रथम चरण में चार सीट औरंगाबाद, गया (सुरक्षित), नवादा और जमुई (सु.), दूसरे चरण में पांच सीट किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका, तीसरे चरण में पांच सीट झंझारपुर, सुपौल अररिया, मधेपुरा और खगड़िया, चौथे चरण में पांच सीट दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर (सु.), बेगूसराय और मुंगेर, पांचवें चरण में पांच सीट सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर (सु.), छठे चरण में आठ सीट वाल्मीकिनगर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (सु.), सिवान और महाराजगंज तथा सातवें चरण में आठ सीटों नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (सु.), काराकाट और जहानाबाद में चुनाव होंगे।

प्रथम चरण की चार सीटों के लिए मतदान 19 अप्रैल 2024 को, दूसरे चरण की पांच सीटों के लिए 26 अप्रैल को, तीसरे चरण की पांच सीटों की लिए 07 मई को, चौथे चरण की पांच सीटों के लिए 13 मई, पांचवें चरण की पांच सीटों के लिए 20 मई, छठे चरण की आठ सीटों के लिए 25 मई और सातवें एवं अंतिम चरण की आठ सीटों के लिए मतदान 01 जून को मतदान होंगे। सभी चरण के चुनाव की मतगणना 04 जून को होगी।

Related Articles

Back to top button