Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश
बहराइच में एक और आदमखोर भेड़िया पिंजड़े में
बहराइच, उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के महसी इलाके में आतंक का पर्याय बना एक और आदमख़ोर भेडिया आज पिंजड़े में क़ैद हो गया।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार भेड़िए को ट्रेस करने के लिए कछार सटे ग्रामों व खेत के किनारे लगाए गए नाइट विजन कैमरे लगाये गये थे। वन विभाग की 25 टीमें भेड़िए की तलाश में लगातार सर्च आपरेशन कर रही थीं। आज सुबह महसी इलाके के हरबख्श पुरवा ग्राम में पांचवे आदमख़ोर भेड़िए को पकड़ लिया गया।
मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र रेणु सिंह ने बताया कि बीती रात ही भेड़िए की लोकेशन ट्रेस हुई थी लेकिन रात होने के कारण पकड़ा नहीं जा सका। आज सुबह मादा भेड़िया पकड़ी गई है । इस किसी जू में भेजा जाएगा।