Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

बस की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल

जौनपुर,  उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटीया के पास रविवार को बालिका को बचाने में बाइक सवार महिला नीचे गिर गई जिसे प्राइवेट बस में कुचल दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई जबकि बाइक सवार घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार जिले में सिकरारा थाना क्षेत्र के डमरूआ ग्राम निवासी जानकी प्रसाद (50) अपनी पत्नी हीरावती देवी उम्र (46) को लेकर बाइक द्वारा केराकत शादी में जा रहे थे । जैसे ही वे लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहतिया के पास आये सामने एक बालिका आ गई उसी को बचाने में महिला हीरावती देवी बाइक से नीचे गिर गई। उसके गिरते ही पीछे से आ रही प्राइवेट बस का चक्का महिला के ऊपर चढ़ गया जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई।

इस दुर्घटना में महिला के पति को मामूली चोट आई है। सूचना पर पहुंचे परिजन जिला अस्पताल कोहराम मच गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button