Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

बस्ती मंडल के तीनों लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार घोषित

बस्ती, उत्तर प्रदेश में बस्ती मंडल के तीनों लोकसभाक्षेत्र बस्ती, डुमरियागंज तथा संतकबीर नगर से शनिवार को भारतीय जनतापार्टी (भाजपा) द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है।

पार्टी सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है किभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा बस्ती मंडल के लोकसभा क्षेत्र (60)डुमरियागंज से जगदंबिका पाल को, लोकसभा क्षेत्र (61) बस्ती से हरीशद्विवेदी तथा लोकसभा क्षेत्र संतकबीर नगर (62) से प्रवीण निषाद को उम्मीदवार घोषित किया गया है। वर्तमान समय में तीनों उम्मीदवार भारतीयजनता पार्टी (भाजपा) के सांसद हैं। पार्टी कार्यालय द्वारा जैसे ही सूचीजारी की गयी, तीनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ीहै, तथा पार्टी कार्यालयों पर पटाखें फोड़े जा रहे है।

गौरतलब हो कि डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र से जगदम्बिका पाल तीन बारसे लगातार जीत दर्ज कराते हुए आ रहे है। बस्ती से हरीश द्विवेदी लगातारदो बार से चुनाव जीत रहे है तथा प्रवीण निषाद संतकबीर नगर से सांसद है।इससे पहले गोरखपुर क्षेत्र से लोकसभा के उपचुनाव में विजयी हुए थे।

Related Articles

Back to top button