Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ
बसपा ने नौ उम्मीदवारों की नयी सूची जारी की
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिये शुक्रवार को पार्टी उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी।
पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि इस सूची में पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौ लोकसभा क्षेत्रों के लिये उम्मीदवारों के नाम तय किये गये हैं।
पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को आजमगढ़ सीट से टिकट दिया गया है वहीं घोसी सीट से पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान चुनाव लड़ेंगे। एटा से मो इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडे,बस्ती से दयाशंकर मिश्रा,गोरखपुर से जावेद सिमनानी,चंदौली से सत्येन्द्र कुमार मौर्य और राबर्टसगंज से धनेश्वर गौतम को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया गया है।