Breaking NewsMain Slidesराज्य
बसपा ने छत्तीसगढ़ के लिए तीन और उम्मीदवार घोषित किये
बिलासपुर, बहुजन समाज पार्टी ( बसपा) ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को तीन और उम्मीदवारों की सूची जारी की।
बसपा ने सरगुजा (सु) से संजय एक्का , रायगढ़(सु) से इन्नोसेंट कुजूर और बिलासपुर से अश्विनी रजक को उम्मीदवार बनाया है।
बसपा छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में अब तक आठ सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इससे पहले बसपा ने जांजगीर-चांपा(सु) से डॉ रोहित कुमार डहरिया , बस्तर(सु) से आयतु राम मंडावी , राजनांदगांव से देवलाल सूर्यवंशी , महासमुंद से बसन्त सिन्हा और कांकेर(सु) से तिलकराम को प्रत्याशी बनाया है।
गौरतलब है कि बसपा और क्षेत्रीय दल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच चुनावी गठबंधन को लेकर प्रयास हुए थे , लेकिन फलीभूत न हो सका । इसके बाद बसपा ने छत्तीसगढ़ में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया।