Breaking NewsMain Slidesमनोरंजन

फिल्म ‘पटना शुक्ला’ से महिलाये होंगी प्रेरित : रवीना टंडन

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन का कहना है कि उनकी फिल्म ‘पटना शुक्ला’ में उनके किरदार तन्वी शुक्ला से कई महिलायें प्रेरित होंगी और जुड़ाव महसूस करेंगी।

विवेक बुडाकोटी के निर्देशन में फिल्म ‘पटना शुक्ला ’में रवीना टंडन वकील तन्वी शुक्ला के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म को सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान के प्रोडक्शंस हाउस ने बनाया है।

रवीना टंडन ने कहा, तन्वी शुक्ला एक ऐसा किरदार है जिससे हर कोई जुड़ाव महसूस करेगा। मैं तन्वी जैसे कई लोगों से मिली हूं, इसलिए मुझे यह रोल परिचित लगा, जिससे मैं तुरंत उसकी कहानी से जुड़ गई। तन्वी की जड़ें शहर में हैं, इसलिए मैंने पटना लहजा और लोगों की मानसिकता को समझने में समय बिताया।मुझे उम्मीद है कि तन्वी की कहानी देखने के बाद कई महिलाएं इससे प्रेरित होंगी।

फिल्म ‘पटना शुक्ला’ में रवीना टंडन के अलावा अनुष्का कौशिक, मानव विज, चंदन रॉय सान्याल, जतिन गोस्वामी और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी हैं।फिल्म ‘पटना शुक्ला’ 29 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है।

Related Articles

Back to top button