Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

प्रयागराज विकास प्राधिकरण आयोजित करेगा ‘वॉक फॉर नेशन’

प्रयागराज, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर बृहस्पतिवार को शहर में वॉक फॉर नेशन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की ओर किया जाएगा।

पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद कुमार चौहान ने बताया कि सामाजिक एकता और समरसता की प्रतीक इस पदयात्रा में हर शहरी को हिस्सा लेकर राष्ट्रनिर्माण के संकल्प दोहराना चाहिए। यह पदयात्रा सिविल लाइंस स्थित प्राधिकरण के कार्यालय से सुबह 8.30 बजे से शुरु होगी और हाईकोर्ट तक जाएगी। पदयात्रा के दौरान देश भक्ति से ओतप्रोत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही इंटरनेशनल श्याम बैंड की देशभक्ति धुन लोगों का उत्साह बढ़ाएगी।

इस यात्रा के लिए शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर तिरंगे का वितरण किया गया। खास बात यह है कि तिरंगा वितरित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेशभूषा में रहते हैं, यही नहीं ये लोग उनका मास्क भी लगाए रहते हैं ।

Related Articles

Back to top button