Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़ में सीबीआई अधिकारी बन कर एमआर से ठगी

प्रतापगढ़  उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कोहड़ौर क्षेत्र में बुधवार को सीबीआई अधिकारी बनकर कार सवार ठगो ने एमआर से एक लाख रुपया ठग लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुल्तानपुर जिले के शास्त्री नगर निवासी बृजेंद्र श्रीवास्तव एक नर्सिंग होम के संचालक से पत्नी का इलाज कराने के लिए एक लाख रुपया उधार लेकर घर के लिए निकला था और सदर मोड़ पर सवारी का इंतजार कर रहा था, तभी कार सवार ठगो ने उसे लिफ्ट दी कोहड़ौर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदाफरपुर मोड़ के समीप कार रुकी और सीबीआई अधिकारी बने ठग ने बड़े अधिकारी का खौफ दिखाकर एमआर से 1 लाख रुपए की ठगी कर ली और एमआर को फर्जी लिफाफा पकड़ाकर ठग मौके से कार समेत फरार हो गए ।

ठगी के शिकार पीड़ित ने कोहड़ौर पुलिस को सूचना दी ,कोहड़ौर पुलिस पीड़ित को साथ लेकर ठगों की तलाश कर रही है और सदर मोड़ से कोहड़ौर बाजार तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Related Articles

Back to top button