प्रतापगढ़ में सीबीआई अधिकारी बन कर एमआर से ठगी
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कोहड़ौर क्षेत्र में बुधवार को सीबीआई अधिकारी बनकर कार सवार ठगो ने एमआर से एक लाख रुपया ठग लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुल्तानपुर जिले के शास्त्री नगर निवासी बृजेंद्र श्रीवास्तव एक नर्सिंग होम के संचालक से पत्नी का इलाज कराने के लिए एक लाख रुपया उधार लेकर घर के लिए निकला था और सदर मोड़ पर सवारी का इंतजार कर रहा था, तभी कार सवार ठगो ने उसे लिफ्ट दी कोहड़ौर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदाफरपुर मोड़ के समीप कार रुकी और सीबीआई अधिकारी बने ठग ने बड़े अधिकारी का खौफ दिखाकर एमआर से 1 लाख रुपए की ठगी कर ली और एमआर को फर्जी लिफाफा पकड़ाकर ठग मौके से कार समेत फरार हो गए ।
ठगी के शिकार पीड़ित ने कोहड़ौर पुलिस को सूचना दी ,कोहड़ौर पुलिस पीड़ित को साथ लेकर ठगों की तलाश कर रही है और सदर मोड़ से कोहड़ौर बाजार तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।