Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

पेंशनरों ने दोहरायी पुरानी पेंशन की बहाली की मांग

कानपुर, पुरानी पेंशन बहाल करने समेत दस सूत्रीय मांग पत्र लेकर केंद्र सरकार के पेंशन भाेगी कर्मचारियों के एक समूह ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और उन्हे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

पेंशनर फोरम के महासचिव आनंद अवस्थी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज जिलाधिकारी से मिलने पहुंचा और उनकी अनुपस्थिति में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सुरेंद्र बहादुर सिंह, एसीएम तृतीय को सौंपा।

ज्ञापन में पुरानी पेंशन की बहाली के अलावा कोशियारी कमेटी की अनुशंसा के आधार पर ईपीएस 95 के सेवानिवृत कर्मियों को 7500 की पेंशन तथा उस पर महंगाई राहत देने,18 महीनों का बकाया महगाई राहत /भत्ता का भुगतान,रेल किराया मे वरिष्ठ नागरिकों को करोना काल के पूर्व दी जाने वाली छूट बहाली,आठवें वेतन आयोग के गठन,आईआईटी के सेवानिवृत कर्मचारियों को सीजीएचएस की सुविधा प्रदान करने,सभी पेंशनरों को 65 वर्ष की आयु में पांच फीसद, 70 वर्ष की आयु में 10 फीसद , 75 वर्ष की आयु में 15 फीसद तथा 80 वर्ष की आयु मे 20 फीसद: अतिरिक्त पेंशन बढाने वाले विचाराधीन आदेश को जारी करने,पेंशन को आयकर से मुक्त करने,सेवानिवृत कर्मचारियों को दो वर्ष में एक बार भारत भ्रमण की सुविधा प्रदान करने और 50 फीसदी मंहगाई भत्ते को वेतन / पेंशन में जोडने की मांग गयी है।

प्रतिनिधिमण्डल में फोरम के अध्यक्ष आर के तिवारी, बीएल गुलबिया, साहबदीन यादव, सत्य नारायण, राकेश मिश्रा, रमेश चंद, सुभाष चंद्र भाटिया, एच एन तिवारी आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button