Breaking NewsMain Slidesराज्य

पार्षद रामचंद्र की ‘आप’ में वापसी से भाजपा को लगा झटका : ‘आप’

नयी दिल्ली,आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के पार्षद रामचंद्र की पुनः अपने परिवार में शामिल होने से भाजपा को तगड़ा झटका लगा है।

मनीष सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा,“ पार्टी के पुराने साथी, बवाना विधानसभा के पूर्व विधायक एवं वर्तमान पार्षद रामचंद्र से मुलाक़ात हुई और आज वह वापस अपने आम आदमी पार्टी परिवार में लौट आए हैं।”

पार्षद ने कहा,“ मैं आम आदमी पार्टी के एक सिपाही हूं। गलत निर्णय ले लिया था, लेकिन अब दोबारा से फिर से अपने परिवार में आ गया हूं।आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करता हूं।आज हम शपथ लेकर जा रहे हैं कि अब हम अपने मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी से कभी भी दूर नहीं रहेंगे। कुछ लोगों ने मुझे बरगला दिया था, लेकिन अब कभी भविष्य में उनके बरगलाने में नहीं आएंगे।”

Related Articles

Back to top button