Breaking NewsMain Slidesखेल

पारिवारिक कारणों से दिनेश चांदीमल ने चटगांव टेस्ट बीच में छोड़ा

चटगांव,  पारिवारिक चिकित्सीय आपतस्थिति के कारण श्रीलंका के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल टेस्ट मैच के चौथे दिन स्वदेश लौटना पड़ा है।
मैच के तीसरे दिन चांदीमल आउट हो गए थे। ऐसे में श्रीलंकाई टीम उनकी जगह पर किसी स्थानपन्न क्षेत्ररक्षक के साथ मैदान में उतरेगी। चांदीमल ने पहली पारी में अर्धशतक बनाया था वहीं दूसरी पारी में नौ रन पर आउट हो गये थे।

श्रीलंका क्रिकेट ने अपने बयान में कहा, “वह तत्काल प्रभाव से घर लौटेंगे। इस मुश्किल घड़ी में श्रीलंका क्रिकेट, टीम के तमाम खिलाड़ी और स्पोर्टिंग स्टाफ सभी चांदीमल के साथ खड़े हैं। हम लोगों से उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का आग्रह करते हैं।”

मैच के चौथे दिन आज श्रीलंका ने सात विकेट पर 157 रन पर पारी घोषित कर दी है। और पहली पारी के आधार पर श्रीलंका की कुल बढत 510 हो गई है। बंगलादेश को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 511 रन बनाने है। बंगलादेश की टीम दूसरी पारी में चौथे दिन 83 रन पर दो विकेट गवां कर संघर्ष कर रही है।

दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका इस समय 1-0 से आगे है।

Related Articles

Back to top button