Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

पाकिस्तान से आये 250 रामभक्तों ने किये रामलला के दर्शन

अयोध्या, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आये 250 रामभक्तों ने शुक्रवार को यहां श्रीराम जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया।

सिंध प्रांत के 34 जिलों से आये श्रद्धालुओं ने सबसे पहले प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी में जाकर हाजिरी लगायी और बाद में अपने आराध्य के दर्शन का लाभ उठाया। श्रद्धालु सरयू आरती में भी शामिल हुए।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सक्खर, सांगण, कंथकोट, चिचड़ा, पैनो, बैजी, पीतापिन, मैसरा, भैलारी आदि स्थानों से सिंधी समाज के लोग सलामी दरबार की अगुवाई में तीर्थ यात्रा पर भारत आये हुए हैं।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या में बीती रात पहुंचने के बाद इनके कार्यक्रम में सूरज कुंड गुप्तार घाट के उपरान्त रामलला का दर्शन तय था। इस टोली के स्थानीय प्रतिनिधि उमेश जिलानी ने बताया कि पड़ोसी देश के श्रद्धालु ढोल नगाड़े के साथ नाचते-झूमते, जयकारा लगाते रामलला के दरबार पहुंचे और शीश नवाया। प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन के बाद सभी ने सरयू आरती में हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button