Breaking NewsMain Slides

पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या

भिंड, मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक पति के अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद चुपचाप अंतिम संस्कार करने का मामला सामने आया है।

गोहद पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बंजारे का पुरा निवासी हरीराम बंजारा की पत्नी मनीषा कुछ दिन से बीमार चल रही थी। पत्नी के इलाज के लिए हरीराम के पास पैसे नहीं थे, तभी हरीराम ने मनीषा से उसके गहने मांगे ताकि उनको गिरवी रखकर उसका इलाज करा सके। मनीषा ने अपने गहने देने से मना कर दिया, जिससे गुस्से में आकर हरीराम ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और शव का चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया।

गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बताया कि कल जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का अंतिम संस्कार हो चुका था। पूछताछ में पति ने पहले तो गुमराह किया, लेकिन बाद में उसने पत्नी की गोली मारकर हत्या करना स्वीकार कर लिया।

Related Articles

Back to top button