Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

नौकर ने की कारोबारी की हत्या, पत्नी घायल

आगरा,  उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के हरीपर्वत क्षेत्र में लूटपाट के दौरान केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता की हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह चार युवक दो बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने गृहस्वामी के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी और उनकी पत्नी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। बदमाश घटना के बाद सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी निकाल ले गए। पुलिस का कहना है कि वारदात को घर के ही एक नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया।

धारा-144 लागू होने एवं लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। इसके बावजूद डकैती और हत्या जैसी वारदात से पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया। डीसीपी सिटी, एसीपी एवं तमाम थाना क्षेत्र का फोर्स घटना स्थल पर पहुंचा। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि विजयनगर कॉलोनी में केमिकल कारोबारी विजय गुप्ता और उनकी पत्नी के साथ यह वारदात हुई। पुलिस ने घायल दंपत्ति को अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया। पत्नी का उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाला नौकर यहीं पर चार साल से काम कर रहा है और उसी ने अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। मृतक के बेटे से तहरीर ले ली गई है। थाना हरीपर्वत में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। बदमाशों की धर पकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गईं हैं।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दो बाइक से चार बदमाश आए, उन्होंने घर में घुसते ही मारपीट शुरू कर दी, केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। लूटपाट के बाद बदमाश अपने साथ सीसीटीवी की डीवीआर ले गए। आस पास के मकानों में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है। वारदात स्थल पुलिस चौकी से महज पचास मीटर दूर बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button