Breaking NewsMain Slidesखेल

नवाब नगरी में 25 अगस्त से शुरु होगा यूपी टी20 लीग का धूम धड़ाका

लखनऊ, नवाब नगरी लखनऊ में 25 अगस्त से शुरु होने वाली यूपी टी20 लीग के दूसरे संस्करण में छह फ्रैन्चाइजी टीमो के बीच रोमांचक जंग होने के आसार हैं।

सभी मैच दो पालियों में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर खेले जायेंगे। उदघाटन मुकाबला 25 अगस्त यानी रविवार को शाम आठ बजे से काशी रुद्राक्ष और मेरठ मावरिक के बीच खेला जायेगा जबकि लीग चरण का अंतिम मैच नौ सितंबर कानपुर सुपर स्टार और गोरखपुर लायंस के बीच होगा।

लीग में भाग लेने वाली अन्य दो टीमे लखनऊ फाल्कान और नोएडा किंग्स हैं। लीग का पहला क्वालीफायर और एलीमिनेटर 11 सितंबर बुधवार को होगा जबकि दूसरा क्वालीफायर 12 सितंबर को होगा। लीग का फाइनल 14 सितंबर को रात आठ बजे खेला जायेगा।

Related Articles

Back to top button