Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

नवरात्र की सप्तमी में देवी मंदिरों में लगी आस्था की कतार

भदोही,  उतर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज में चैत्र नवरात्र सप्तमी के दिन सोमवार को आदि शक्ति मां दुर्गा का देवी कालरात्रि के रुप में दर्शन पूजन कर भक्त निहाल हो गए।

नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित देवी मंदिरो पर स्नान ध्यान कर प्रातःकाल से ही लोग पहुंचने लगे थे। समय के साथ ही कतार लम्बी होती चली गई। कतार में लगे भक्त अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

नवरात्र के सांतवे दिन मां दुर्गा का मां कालरात्रि के रुप मे श्रृंगार किया गया। रंग बिरंगे सुगंधित पुष्पों से श्रृंगार के उपरांत निखरे अलौकिक स्वरुप का दर्शन पूजन कर भक्त धन्य हो गए। प्रातः काल ही सदर महाल स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर,चौरा माता मंदिर,बंबा देवी,काली माता मंदिर, काली महाल,शीतला माता मंदिर, लालापुर के साथ गंगा तट पर विराजमान मां शीतला धाम डेरवा ,शक्ति धाम तिलंगा में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान मंदिर परिसर में दिन भर भजन कीर्तन का क्रम चलता रहा।

Related Articles

Back to top button