Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

धनिया के दामों ने उड़ाई आम आदमी की नींद

इटावा, सेहत के लिए लाभदायक और किसी भी सब्जी को खूबसूरत दिखाने और बेहतर स्वाद बनाने के लिए धनिया की जरूरत पड़ती है लेकिन धनिया के रेट ने आम आदमी की नींद उड़ा दी है।

इटावा जिले में धनिया 400 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है।सब्जी विक्रेताओं का ऐसा कहना है कि थोक में करीब 350 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से धनिया मिल रही है इस वजह से खुले बाजार में फुटकर के रूप में 40 रुपए प्रति सौ ग्राम के हिसाब से बिक्री करनी पड़ रही है।

पहले सब्जी खरीदने वाले धनिया ठीक-ठाक खरीद करके ले जाया करते थे अब वही मात्र दस या 20 रुपए की ही खरीद रहे है। सब्जी खरीदने वाले जितने भी लोग आते हैं धनिया जरूर लेकर के जा रहे हैं हां यह असर जरूर पड़ा है जितनी मात्रा पहले खरीद करते थे अब उसे मात्रा में धनिया नहीं खरीद पा रहे हैं इसकी वजह केवल यही है कि अब धनिया का मूल्य आसमान छूने लगा है।

सब्जी विक्रेता मोहम्मद शारिक बताता है कि मंडी से साढ़े तीन सौ रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से धनिया मिल रहा है। इस वजह से कुछ फायदे के आधार पर उसको खुले बाजार में धनिया बेचना पड़ रहा है ।

Related Articles

Back to top button