Breaking NewsMain Slidesभारत

दिल्ली बनारस मार्ग पर दौड़ेगी 20 कोच वाली वंदे भारत

नयी दिल्ली,  भारतीय रेलवे इस महीने वंदे भारत एक्सप्रेस के 20 कोच वाले विश्व के सबसे लंबे ट्रेन सेट का परिचालन शुरू करने जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की 10 नयी सेवाओं के उद्घाटन के साथ ही नयी दिल्ली वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के 20 कोच वाले नये रैक के परिचालन का शुभारंभ करेंगे।

सूत्रों के अनुसार रेलवे ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में वंदे भारत एक्सप्रेस के 20 कोच वाले चार ट्रेन सेट बनवाये हैं। उनमें से एक ट्रेन सेट नयी दिल्ली वाराणसी मार्ग पर चलने वाले 16 कोच वाले रैक की जगह चलाया जा रहा है। अन्य रैक नयी दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा मार्ग, मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद/गांधीनगर और तिरुवनंतपुरम – कोझिकोड मार्ग पर उपयोग किए जाने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार 20 कोच वाले रैक को तकनीकी परीक्षण में सफलता हासिल हुई है। यह रैक उतने ही समय में नयी दिल्ली और वाराणसी के बीच दूरी तय करेगा।

वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन की जो नयी 10 सेवाएं शुरू हो रहीं हैं उनमें आगरा छावनी – बनारस, बैद्यनाथधाम -वाराणसी, टाटा नगर – बेहरमपुर, टाटानगर – पटना, राउरकेला – हावड़ा, गया – हावड़ा, भागलपुर – हावड़ा, नागपुर – सिकंदराबाद, रायपुर – विशाखापट्टनम और पुणे – हुब्बली सेवा शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार इन 10 सेवाओं में 16 कोच और आठ कोच वाले रैक उपयोग में लाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button