Main Slides

दंगा प्रदेश अब बन गया उत्सव प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी

दंगा प्रदेश अब बन गया उत्सव प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी

बदायूं, उत्तर प्रदेश के बदायूं में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि पहले उत्तर प्रदेश को दंगा प्रदेश कहा जाता था लेकिन यही अब उत्सव प्रदेश कहा जाता है।

मुख्यमंत्री ने यहां दातागंज विधानसभा क्षेत्र के सैजनी गांव में आज एचपीसीएल द्वारा 133 करोड़ की लागत से बने बायो गैस प्लांट का उद्घाटन केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी की मौजूदगी में किया। इस दौरान श्री योगी ने कहा “ प्रदेश में हमारी सरकार को 7 साल होने जा रहे है , इन 7 साल में प्रदेश में एक भी दंगा नही हुआ।दंगा प्रदेश अब उत्सव प्रदेश हो गया है।यंहा दीपोत्सव, रामोत्सव,रंगोत्सव आदि हो रहे है।”

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री की मौजूदगी में जिस संयंत्र का उद्घाटन किया उसमें एक दिन में 100 टन पराली को कम्पोस्ट करके 14 टन बायो गैस और 65 टन जैविक खाद तैयार की जायेगी। साथ ही गोबर भी किसान अब सीधे प्लांट को बेच सकेगा।

उन्होंने कहा कि जिसको आप वेस्ट कहते थे वह अब आपको वेल्थ देगा । इस दौरान प्रदेश के 8 जिलों में कम्प्रेडड बायो गैस के नये बायोप्लांटो का रिमोट द्वारा शिलान्यास भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button