Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

झांसी मंडल में 61 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र

झांसी, उत्तर प्रदेश के झांसी मंडल में उ0प्र0 लोकसेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विद्युत सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 61 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र रविवार को वितरित किये गये।

झांसी मंडलायुक्त डॉ़ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में “ नियुक्ति पत्र वितरण” कार्यक्रम का आयोजन नवीन आयुक्त सभागार में किया गया। इस अवसर पर सांसद झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र अनुराग शर्मा मुख्य अतिथि तथा सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन एवं विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में शिक्षाविद डॉ़ नीतिशास्त्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विद्युत सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश में चयनित 1782 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों द्वारा “नियुक्ति पत्र वितरण” कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार में किया जा रहा है, उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आज इस नवीन मंडलायुक्त सभागार में भी किया जा रहा है, साथ ही मंडलायुक्त एवं मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा इन भर्ती परीक्षाओं में झांसी मंडल से चयनित 61 अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र आज इस सभागार में वितरित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में सदस्य, विधान परिषद, रमा निरंजन ने आज के इस अवसर पर नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी 61 अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए देश एवं समाज के विकास में सहयोगी बने।

इस अवसर पर विधायक गरौठा, जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि वर्तमान सरकार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से नियुक्ति प्रदान करने का कार्य कर रही है। आज विभिन्न विभागों में नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थी प्रदेश एवं देश के हित में सदैव ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करते हुए विकास कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विद्युत सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत झांसी मंडल से चयनित 61 अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद अनुराग शर्मा ने अपने संबोधन में प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नियुक्ति पाने के पश्चात अभ्यर्थी के जीवन में नई ऊर्जा के साथ कार्य करने का सुअवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग चिकित्सा विभाग एवं ऊर्जा विभाग में नियुक्ति प्राप्त करने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी जीवन के इस नए पड़ाव पर सेवाभाव के साथ कार्य करें, साथ ही लोक सेवा में तत्पर रहें। सेवाकाल में आप सभी सरकार के प्रति अपने दायित्वों को पूर्ण कर “विकसित भारत” की परिकल्पना को साकार बनाने में सहयोगी बने।

Related Articles

Back to top button