Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश
जौनपुर के सीओ बदलापुर बने एडिशनल एसपी, पुलिस अधीक्षक ने दी बधाई
जौनपुर, उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग में कार्यरत पुलिस उपाधीक्षक बदलापुर अरविंद कुमार वर्मा की प्रोन्नति एडिशनल एसपी के पद पर हुई है।
जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने शनिवार को अपने कैम्प कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक को अशोक स्तम्भ लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है । आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वर्ष 2008 बैच के पीपीएस श्री वर्मा मूलतः जनपद अम्बेडकरनगर के निवासी हैं। वह बतौर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर अब तक लखीमपुर, बाराबंकी,हरदोई में अपनी सराहनीय सेवा दे चुके हैं। अभी वह माह दिसम्बर 2023 से बदलापुर के पुलिस उपाधीक्षक पद पर सेवा दे रहे हैं। इमानदार छवि के कारण सर्किल क्षेत्र के लोगों में श्री वर्मा के प्रति अटूट विश्वास है।